गले में चेन, हाथ में अंगूठी… कुछ ऐसा था Bappi Lahiri का अंदाज, जानिए म्यूजिक कंपोजर से जुड़ी कुछ खास बाते

Updated : Feb 16, 2022 16:25
|
Editorji News Desk

अलोकेश लाहिड़ी यानी बप्पी लहरी....वो नाम जिसने 70 के दशक में ही बॉलीवुड को डिस्को और रॉक म्यूजिक से रू-ब-रू करवा दिया था. 27 नवंबर 1952 को जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल में जन्में बप्पी दा का क‍िशोर कुमार से भी र‍िश्‍ता था. क‍िशोर कुमार उनके मामा लगते थे. बप्‍पी दा उन्‍हें अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा भी मानते थे. आइये जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें...

घर में ही मिली थी संगीत की शुरुआती शिक्षा
बप्पी लहिरी को संगीत की शुरुआती शिक्षा घर में ही मिली थी. अपने पिता के निर्देशन में उन्होंने तीन साल की उम्र में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था. उन्होंने बॉलीवुड को रॉक और डिस्को से रूबरू कराकर देश को अपनी धुनों पर थिरकने को मजबूर कर दिया था. उन्होंने 80 के दशक में बॉलीवुड को कई यादगार गानों की सौगात दी थी.

ऐसे की अपने सफर की शुरुआत
19 साल की उम्र में अपना करियर शुरू करने वाले बप्पी लहरी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम थे. उन्होंने हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगु, बंगाली और गुजराती सहित कई भाषाओं में अपनी आवाज और म्यूजिक दिया. बप्पी दा ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत1973 में रिलीज हुई. फिल्म 'नन्हा शिकारी' से की थी. इसके अलावा उन्होंने हिम्मतवाला, चलते-चलते, आज का अर्जुन जैसी कई फिल्मों में अपनी आवाज दी. बप्पी लहरी ने मिथुन चक्रवर्ती के लिए सबसे पहले फिल्म 'सुरक्षा' में आवाज दी थी. ये फिल्म 1979 में रिलीज हुई थी, जिसमें बप्पी लहरी ने तीन गाने गाए थे.

कई रिकॉर्ड थे बप्पी दा के नाम
बप्‍पी लहरी बॉलीवुड के पहले ऐसे म्‍यूजिक प्रोड्यूसर थे जिन्‍होंने स‍िनथेसाइज्‍ड (Synthesized) म्‍यूजिक को प्रचल‍ित क‍िया. उन्‍होंने 1986 में 33 फिल्‍मों में 180 गानों का रिकॉर्ड बनाया और उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. इसके अलावा उनके नाम एक दिन में सबसे ज्‍यादा गाने रिकॉर्ड करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.

ये भी देखें : आखिरी बार Salman Khan के शो में नजर आए थे Bappi Lahiri, जमकर की थी मस्ती

सोने के गहनो को मानते थे लकी
बप्पी लहरी सोने के गहनों के शौकीन थे. हाथ और गले में हमेशा ढेरों ज्वैलरी पहनने के शौकीन बप्पी दा हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली से प्रभावित थे. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बप्पी दा ने बताया था, ‘एल्विस प्रेस्ली सोने की चेन पहनते थे और मुझे वह काफी पसंद आता था. उस समय मैं सोचता था कि जब मैं सफल इंसान बना तो अपनी अलग इमेज बनाउंगा. जब मेरे पास पैसा आया तो मैं इतना सोना पहन पाया. गोल्ड मेरे लिए लकी है’.

Bappi Lahiri passes awayBappi Lahiri

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब