ऑस्कर में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री करने वाली फिल्म 'छेलो शो' ('Chhello Show') पिछले कई कारणों से सुर्खियां बटोर रही है. दावा किया गया है कि पान नलिन निर्देशित यह फिल्म एक भारतीय फिल्म नहीं है और इटालियन फिल्म 'सिनेमा पारादीसो' ('Cinema Paradiso') की कॉपी है, जिसने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए ऑस्कर और पांच BAFTA अवॉर्ड्स हासिल किए हैं. अब आरोपों को लेकर पान नलिन ने रिएक्ट किया.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने 'छेलो शो' और 1988 में आई इटालियन फिल्म के पोस्टर भी शेयर किए हैं, ताकि यह दिखाया जा सके कि कितनी कॉपी है. अब, पान नलिन ने आखिरकार चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी. रविवार को ट्विटर पर पान ने कई पोस्टर्स शेयर किए और लिखा, ‘कॉपी किया? होमेज? प्रेरणा? मूल? 14.10.2022 को अपने आस-पास के सिनेमाघरों में खुद को खोजें। लोगों को शक्ति, उन्हें निर्णय लेने दें. ’फिल्म का प्रीमियर पहले ही कई फिल्म समारोहों में किया जा चुका है.
Read Watch : Entertainment news Live Updates
इससे पहले, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने भी पान नलिन की फिल्म का बचाव करते हुए कहा था कि ऑस्कर में इसका सबसे अच्छा मौका था और ये किसी फिल्म की कॉपी नहीं है. ‘छेलो शो’ को 'लास्ट फिल्म शो' के रूप में अंग्रेजी भाषा में रिलीज किया जा चुका है. FWICE ने दावा किया है कि ये फिल्म एक विदेशी स्टूडियो ने बनाया है और ‘छेलो शो’ को बनाने वाला ऑरेंज स्टूडियो भी एक विदेशी स्टूडियो है. इसलिए ये फिल्म विदेशी है. साथ ही इसे इटैलियन फिल्म ‘सिनेमा पैराडिसो’ की कॉपी भी बताया है.
ये भी देखें: Pre Birthday Bash: Chunky Panday ने Anil Kapoor संग दिए पोज, सलमान खान-आर्यन खान का दिखा अलग अंदाज