साउथ और बॉलिवुड को कई हिट गाने देने वाली सिंगर चिन्मयी श्रीपदा (Chinmayi Sripada ) ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. इसमें एक बेटा है और दूसरा बेटी है. सिंगर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की फोटो शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है. साथ ही सिंगर ने बच्चों के नाम भी बताए.
चिन्मयी ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की, जिसमें उनके बच्चों का हाथ उनके हाथ में नजर आ रहा है. ट्विंस का नाम रिवील करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'द्रिपता और शरवस.' फैंस से लेकर सेलेब्स तक सिंगर को खूब बधाइयां दे रहे हैं.
एक और पोस्ट शेयर कर सभी का शुक्रिया अदा करते हुए श्रीपदा ने बताया कि, वो सरोगेसी के जरिए मां नहीं बनी है. सिंगर ने कहा कि उनका अकाउंट इंस्टाग्राम ने बैन कर दिया था, इस वजह से वह लोगों के मैसेजेस के जवाब नहीं दे सकीं.
चिन्मयी श्रीपदा ने साल 2014 में साउथ एक्टर राहुल रवींद्रम से शादी करी थी. अब 8 साल बाद दोनों परेंट्स बने हैं.
चिन्मयी बॉलीवुड में फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का गाना 'तिलती' और 'फटा पोस्टर निकला हीरो' का गाना 'मैं रंग शरबतों का' गाना गाया है इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'गुरू' में भी अपनी आवाज दी है.
ये भी देखें : Shamshera Teaser Out: हाथों में हथियार लिए कबीले को बचाने निकले रणबीर कपूर, संजय का भी दिखा अलग अंदाज