Shamshera Teaser Out : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) स्टारर फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) के धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में संजय दत्त और रणबीर कपूर की झलक दिखाई दे रही हैं.
1 मिनट 21 सेकेंड के टीजर (Shamshera Teaser) में दिखाया है कि एक कबीले पर बहुत सारे जुल्म और अत्याचार हो रहे हैं. टीजर में संजय पुलिस की वर्दी में लोगों पर जुल्म करते नजर आ रहे हैं वहीं, रणबीर हाथों में हथियार लिए अपने कबीले को बचाने के लिए अंग्रेजों से जंग लड़ते नजर आ रहे हैं.
टीजर में रणबीर की आवाज में डायलॉग भी सुनाई दे रहा है. 'सांसों में तूफानों का डेरा, निगाहें जैसे चील का पहरा, कोई रोक न पाएगा इसे, जब उठे ये बनकर सवेरा. कर्म से डकैत, धर्म से आजाद.'
इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया था. जिसमें रणबीर बढ़ी दाढ़ी और हाथों में हथियार लिए नजर आए थे.
150 करोड़ के बजट में बनी 'शमशेरा' का ट्रेलर 24 जून को रिलीज होगा. फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हिंदी के अलावा इस फिल्म को तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.
फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की है जो पहले गुलाम बना, फिर गुलामों का सरदार बन गया और अंत में अपने कबीले की हिफाजत करने वाला सबसे बड़ा योद्धा बन गया.
ये भी देखें : Aamir Khan ने बारिश में बेटे आजाद संग खेला फुटबॉल, बाप-बेटे की बॉन्डिंग जीत लेगी दिल