साउथ फिल्मों के मेगास्टार चिरंजीवी(Chiranjeevi) आज 22 अगस्त को 67 साल के हो गए. 'गॉडफादर' एक्टर पर हर तरफ प्यार बरसाया जा रहा है.कल रात चिरंजीवी ने अपने जन्मदिन की शुरुआत, बेटे राम चरण और अन्य करीबी दोस्तों के साथ हैदराबाद में अपने फार्महाउस पर मनाकर की. जिसका फोटो खूब वायरल हो रहा है.
वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि चिरंजीवी हमेशा की तरह प्रिंटेड शर्ट और डेनिम जींस में काफी स्मार्ट लग रहे हैं. कुर्सी पर बैठे एक्टर ग्रुप पिक्चर के लिए पोज देते हुए मुस्कुराए रहे हैं.
सुपरस्टार पवन कल्याण ने उन्हें विश करते हुए ट्वीट किया, 'मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, जिनसे मैं प्यार करता हूं और सम्मान करता हूं'.
चिरंजीवी के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर, उनकी अपकमिंग फिल्म 'भोला शंकर' के निर्माताओं ने फिल्म को 14 अप्रैल, 2023 को रिलीज की घोषणा की.
साथ ही चिरंजीवी की आने वाली फिल्म गॉडफादर में नयनतारा और सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं. इसके टीजर में चिरंजीवी और सलमान खान एक जीप में एक साथ आ रहे हैं.
'गॉडफादर' इस साल दशहरा पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें: 'Masi' Rhea Kapoor ने दिखाई बहन Sonam Kapoor के बेटे की झलक, लिखा - मासूमियत बहुत ज्यादा है