अनन्या पांडे(Ananya Panday) और आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2'(Dream Girl 2) का टीजर शुक्रवार लॉन्च किया गया है. चंकी पांडे( chunky panday) ने अपनी बेटी की इस फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. टीजर को शेयर करते हुए चंकी ने लिखा, 'ओएमजी, ड्रीम गर्ल को बहुत प्यार. अब सीक्वल का इंतजार है. गुड लक टीम 'ड्रीम गर्ल2'.
टीजर को अनन्या पांडे ने भी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा, 'आपकी 'ड्रीम गर्ल' फिर से आ रही है. मिलिए पूजा से ईद पर, 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में 'ड्रीम गर्ल 2'. आयुष्मान ने भी टीजर को शेयर करते हुए लिखा, 'आपकी ड्रीम गर्ल फिर से आ रही है, मिलिए पूजा से 29 जून 2023 की ईद पर.'
टीजर की शुरुआत में मथुरा के यमुना घाट पर आयुष्मान खुराना के दोस्तों को यह कहते सुना जा सकता है कि बॉलीवुड को नजर लग गई है. इस पर आयुष्मान कहते हैं, 'हां भाई, इसलिए मैं डीवीडी पर मूवी चला रहा हूं और फिर भी यह नहीं चल रही है, इसलिए मैं मथुरा आया हूं.' बता दें कि 'ड्रीम गर्ल 2', पिछले फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है.
'ड्रीम गर्ल 2' अगले साल ईद पर रिलीज होगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका नजर आएंगी. साथ ही अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज और राजपाल यादव जैस कलाकार दर्शको का मनोरंजन करते नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म 'डॉक्टर जी' को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. फिल्म में रकुल प्रित सिंह भी आयुष्मान के साथ नजर आएंगी. अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'खो गए हम कहाँ' में जल्द ही नजर आएंगी.
ये भी देखें: 'Thank God': Ajay Devgan की फिल्म पर कुवैत में लगा बैन:रिपोर्ट