दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस साइबर सेल को नोटिस जारी कर दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. मुकेश पर 'महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक और गलत टिप्पणी' करने को लेकर केस दर्ज करने की मांग की गई है.
सुपरहीरो के केरेक्टर शक्तिमान के लिए खास पहचान रखने वाले मुकेश को उनके महिलाओं पर दिए विवादित बयान के चलते फजीहत झेलनी पड़ रही है. सोशल मडिया पर यूजर्स एक्टर को फटकार लगा रहे हैं. दरअसल, इंटरनेट पर मुकेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि 'सेक्स के लिए कहने वाली लड़कियों से बचो.'
अपने यूट्यूब चैनल 'भीष्म इंटरनेशनल' पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा कि 'सभ्य समाज' की लड़की कभी भी सेक्स को लेकर बातचीत शुरू नहीं करेगी. उनहोंने कहा कि 'अगर कोई लड़की किसी लड़के को सेक्स करने के लिए कहती है, तो वह लड़की नहीं है, वह सेक्स वर्कर है. क्योंकि सभ्य समाज से ताल्लुक रखने वाली एक सभ्य लड़की ऐसी बातें कभी नहीं कहेगी.'
विवाद बढ़ने के बाद मुकेश ने इस मामले में सफाई दी. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि को बताया कि वह सामान्य पुरुष-महिला संबंधों पर टिप्पणी नहीं कर रहे थे और उनका मखसद 'युवाओं को सेक्स रैकेट के बारे में जागरूक करना' था. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को पहले पूरा वीडियो देखना चाहिए.
उन्होंने कहा कि 'क्या आपको भी ऐसी लड़की लुभाती है?' शीर्षक वाले वीडियो में वह इंटरनेट सेक्स रैकेट के बारे में बात कर रहे थे जहां पुरुषों को ब्लैकमेल किया जाता है.
उन्होंने ये भी कहा कि 'मुझे लड़कियों के संदेश भी मिलते हैं, जहां वे कहती हैं कि वे मुझसे चैट करना चाहती हैं और वे नग्न तस्वीरें मांगती हैं. हम नहीं जानते कि हकीकत में वो महिला हैं या पुरुष. मुझे मैसेज भी आते हैं, मैं उनका जवाब नहीं देता.
कुछ लोग जिन्हें मैं जानता हूं, उन्हें भी लड़कियों के संदेश मिले हैं, जिनके अपने चैनल हैं.' बता दें कि दो दिन पुरानी मुकेश खन्ना की यह क्लिप बुधवार सुबह इंटरनेट पर वायरल हो गई.
ये भी देखें : 'Laal Singh chadhda': करीना कपूर के स्क्रीन टेस्ट से फिल्म के राइट्स तक, जानिए मूवी से जुड़े कई फेक्ट्स