टीवी शो और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. टीवी क्वीन के नाम से मशहूर एकता के बर्थडे पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें खूब बधाइयां दे रहें है.
एकता के भाई तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ की बचपन की फोटो शेयर कर बहन को क्यूट अंदाज में विश किया है. फोटो शेयर करते हुए तुषार ने लिखा है, फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारों में मेरी बहना है! सारी उमर हमें संग रहना है… हैपी बर्थ्डे.
एकता को उनकी दोस्त मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर कर विश किया है. फोटो में मौनी एकता के साथ नजर आ रही है.
कैप्शन ने उन्होनें लिखा है कि,'आपका बर्थडे हमेशा से बिल्कुल पर फेक्ट रहा है मौनी ने उनका शुक्रिया करते हुए कहा कि आप हमेशा से इंस्पायर करती रही हैं और मेरी लाइफ में एक रोशनी की तरह हैं. आपका ये खास दिन बहुत सुंदर हो और आपके लिए बहुत सारा प्यारा और खुशियां लेकर आए. लव यू एकता कपूर'.
इसके अलावा अनीता हसनंदानी (Hasssanandani) ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर कर उन्हें विश किया और लिखा, "हमेशा के लिए आपकी खुशियां और अच्छी हेल्थ की की दुआ करती हूं. हैप्पी हैप्पी बर्थडे एकी (एकता)! लव यू'.
एकता के टीवी पर चल रहे शो में नागिन 6 (Naagin 6), कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya), कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya), बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Achhe Lagte Hain 2) शामिल हैं. इसके अलावा कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए उनके रियलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) ने भी शानदार काम किया.
ये भी देखें : KK के निधन के बाद उनका फर्स्ट सॉन्ग 'धूप पानी बहने दे' हुआ रिलीज, फैंस हुए इमोशनल