मशहूर सिंगर कम्पोजर राहुल जैन (Rahul Jain) पर एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज कर लिया है. हालांकि खुद राहुल ने आरोप से इनकार किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने पुलिस को बताया है कि मुंबई में अंधेरी स्थित राहुल के घर में ये वारदात हुई. डिजाइनर ने बताया कि राहुल ने उन्हें धोखे से अपने फ्लैट पर बुलाया था. अपनी शिकायत में पीडि़ता ने कहा है कि पहले तो राहुल ने इंस्टाग्राम पर उनसे कॉन्टैक्ट किया और उनके काम की तारीफ की. जब मेलजोल बढ़ा तो राहुल ने उन्हें उनके फ्लैट पर आने को कहा और भरोसा दिलाया कि वह उन्हें अपने पर्सनल कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट के तौर पर हायर करेंगे.
पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि वो बीते 11 अगस्त को राहुल जैन के फ्लैट पर गई थी.वहीं पर राहुल ने उनके साथ जर्बदस्ती की. पुलिस के मुताबिक महिला फ्रीलांस कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट के तौर पर काम करती है.
राहुल के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है जिसमें धारा 376(रेप), 323 (जानबूझ कर किसी को स्वेच्छा से चोट पहुंचाता हो) , धारा 506 (धमकाना) शामिल हैं. हालांकि, इस केस में अभी तक कोई अरेस्ट नहीं हुआ है.
इस आरोप में राहुल ने कहा कि 'मैं इस महिला को नहीं जानता, ये सरासर झूठ और बेबुनियाद हैं. उन्होंने आगे बताया कि, इससे पहले भी मुझ पर एक महिला ने आरोप लगाए थे. लेकिन उस केस में मुझे न्याय मिल गया था. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि ये महिला उससे जुड़ी हो.
ये भी देखें: Kiara ke वीडियो पर Sidharth ने दिया रिएक्शन, दोनों इस फिल्म में आएंगे नजर!