कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) एक दूसरे को पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से डेट कर रहे हैं. दोनों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फैंस को शुभकामनाएं देने के लिए अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया हैं.
वीडियो में कियारा दिल्ली के इंडिया गेट के सामनें नेशनल फ्लैग के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में कियारा पिंक कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. कियारा की इस पोस्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कमेंट में लिखा, 'थैंक्स फॉर कटिंग मी आउट.'
कियारा ने सिद्धार्थ को रिप्लाई कर लिखा, 'आपका हाथ दिख रहा है.' कियारा के इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
फिल्म 'शेरशाह' में दोनों ने एक साथ काम किया था. अक्सर सिद्धार्थ और कियारा को एक साथ स्पॉट किया जाता है. लेकिन कपल ने अभी अपने रिलेशनशिप की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही की हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक अनोखी प्रेम कहानी 'अदल बादल' में साथ नजर आएंगे. सूत्रो के हवाले से पता चला है कि इस फिल्म की कहानी रहस्यमय कहानी के इर्द गिर्द घूमेगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा फिलहाल रोहित शेट्टी के साथ अपनी पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग कर रहे हैं. एक्टर 'मिशन मजनू', 'योद्धा' और 'थैंक गॉड' में भी नजर आएंगे.
वहीं कियारा आडवाणी का अपकमिंग प्रोजेक्ट में राम चरण के साथ 'आरसी15' में नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ 'गोविंदा नाम मेरा' में भी दिखेंगी.
ये भी देखें: Tiger-Shraddha एक बार फिर करेंगे स्क्रीन शेयर!, फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के रीमेक में आ सकते है नजर