रविवार को मुंबई में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2022) का आयोजित किया गया. इस आयोजन में कई फिल्मी और टेलीविजन जगत की हस्तियां शामिल हुईं. फिल्म महोत्सव में फिल्म महोत्सव में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का जलवा रहा तो शेरशाह (सर्वश्रेष्ठ फिल्म), रणवीर सिंह (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता), कृति सनोन (सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री) को अवार्ड मिला.
एक्टर रणवीर सिंह को फिल्म '83' में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर जबकि कृति सेनन को फिल्म 'मिमि' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. वहींअल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द राइज को फिल्म ऑफ द ईयर चुना गया.
शेरशाह के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजा गया जबकि क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म- सरदार उधम रही. सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को उनकी फिल्म तड़प के लिए बेस्ट डेब्यू अवार्ज मिला.
वेब सीरीज में द फैमिली मैन 2 के लिए मनोज बाजपेयी बेस्ट एक्टर और रवीना टंडन को अरण्यक के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला.
टेलीविजन की बात करें तो अनुपमा के लिए रूपाली गांगुली को मिला टेलीविज़न सीरीज़ में मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. वहीं उनका शो अनुपमा टेलीविज़न सीरीज़ ऑफ़ द ईयर रहा.
ये भी देखें :Farhan Akhtar की शादी में Hrithik Roshan ने किया बेहतरीन डांस, दोनों ने 'Senorita' गाने पर किया जमकर डांस
दादासाहेब फाल्के पुरस्कार 2022, देखिए पूरी लिस्ट
फिल्म में उत्कृष्ट योगदान- आशा पारेख
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार- 83 के लिए रणवीर सिंह
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार- मिमि के लिए कृति सनोन
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर अवार्ड- शेरशाह के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा
क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड- शेरशाह के लिए कियारा आडवाणी
सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- सतीश कौशिक कागज़ के लिए
सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- बेल बॉटम के लिए लारा दत्ता
नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- आयुष शर्मा एंटिम: द फाइनल ट्रुथ के लिए
पीपुल्स च्वाइस बेस्ट एक्टर- अभिमन्यु दसानी
पीपुल्स च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस- राधिका मदनी
बेस्ट डेब्यू- अहान शेट्टी तड़प के लिए
फिल्म ऑफ द ईयर- पुष्पा: द राइज
क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म- सरदार उधम
सर्वश्रेष्ठ फिल्म- शेरशाह
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म- एक और दौर
सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म- पाउली
वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- मनोज बाजपेयी (द फैमिली मैन 2 के लिए)
वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- रवीना टंडन अरण्यक के लिए
बेस्ट वेब सीरीज- कैंडी
टेलीविजन श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के लिए शाहीर शेख
टेलीविजन श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- कुंडली भाग्य के लिए श्रद्धा आर्य
टेलीविज़न सीरीज़ में मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर- कुंडली भाग्य के लिए धीरज धूपर
टेलीविज़न सीरीज़ में मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस- अनुपमा के लिए रूपाली गांगुली
टेलीविज़न सीरीज़ ऑफ़ द ईयर- अनुपमा
बेस्ट डायरेक्टर- केन घोष (स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक) के लिए
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- जयकृष्ण गुम्मड़ी (हसीना दिलरुबा) के लिए
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- विशाल मिश्रा
सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका महिला-कनिका कपूर