बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. हाल ही में दोनों की शादी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में फरहान अपने दोस्त और एक्टर ऋतिक रोशन के साथ जमकर डांस करते दिख रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि फरहान और ऋतिक अपनी सुपरहिट फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के फेमस सॉन्ग 'सैनोरीटा' (Senorita) पर जमकर डांस कर रहे हैं और दोनों वही स्टैप्स फॉलो कर रहे हैं जो दोनों ने इस गाने में किए थे. दोनों के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें : Vikrant Massey और Sheetal Thakur की 'कुर्ता फाड़ हल्दी', एक्टर ने की शेयर
शिबानी और फरहान ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे. शिबानी ने शादी में रेड कलर का गाउन पहना था जिसमें वह बेहद सुंदर लगी थीं. वहीं फरहान ने ब्लैक कलर का सूट पहना था. दोनों एक दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे.