सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'नो एंट्री 2' (No Entry 2) सुर्खियों में बनी हुई है. पहले इस फिल्म को लेकर ऐसी खबर आ रही थी कि डेजी शाह (Daisy Shah) इसमें अहम भूमिका में दिखाई देंगी. लेकिन लेटस्ट खबरो की मानें तो 'नो एंट्री 2' में डेजी शाह नजर नहीं आएंगी. कहा जा रहा है कि 'नो एंट्री 2' (No Entry 2) में एक-दो नहीं बल्कि 10 हीरोइनें नजर आने वाली हैं.
ये भी देखें :शुरु होने से पहले ही विवादों में फंसी 'Drishyam 2', जानिए क्या है पूरा मामला ?
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान को साइन किया जा चुका है. पहले पार्ट में भी ये तिगड़ी साथ दिखाई दी थी. फिल्म में सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर ट्रिपल रोल में दिखाई देने वाले हैं. उनके हर किरदार के अपोजिट एक एक्ट्रेस को लिया जाएगा. जल्द ही मेकर्स फिल्म के बाकी कलाकारों को भी फाइनल कर लेंगे.