एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पहली प्रोडक्शन वेंचर फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. टीजर में एक्ट्रेस का अलग अंदाज नजर आ रहा है. टीजर की शुरुआत एक्ट्रेस के एक मेंढक और एक बिच्छू की दोस्ती की कहानी सुनाते हुए होती है.
1 मिनट 39 सेकेंड के इस वीडियो में आलिया और विजय के बीच कुछ रोमांटिक पलों को दिखाया गया है. फिल्म की कहानी एक मां-बेटी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमेती है, जो असाधारण परिस्थितियों का सामना करती है, और इसे जीवन में सभी बाधाओं के खिलाफ बनाने की कोशिश करती है. 'डार्लिंग्स' में आलिया एक ऐसे किरदार में नजर आ रही हैं, जिसे देखकर समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि वे फिल्म की हीरोइन हैं या विलेन.
आलिया भट्ट ने टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'इट्स इज जस्ट टीज़ डार्लिंग्स.' पोस्ट पर जोया अख्तर, रकुल प्रीत सिंह और सोफी चौधरी जैसी स्टार्स ने कमेंट कर वीडियो की तारीफ की.
फिल्म में शेफाली शाह और रोशन मैथ्यू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. शैफाली आलिया की मां की भूमिका में नजर आ रही हैं.
'डार्लिंग्स' को शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment.) और आलिया की इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस मिलकर बना रहे हैं. जसमीत के रीन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 अगस्त को Netflix पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Ranveer Singh के लिए चेयरलीडर बनीं Deepika Padukone, US के एक इवेंट में कोंकणी बोलते दिखे एक्टर