बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पति रणवीर सिंह की (Ranveer Singh) की खूब तारीफ करती नजर आ, जब एक्टर ने एक शो के दौरान कोंकणी में बात की. कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें रणवीर कोंकणी में बोलते नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो कैलिफोर्निया में हुए एक कोंकणी इवेंट का है. जहां दीपिका को बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था. दीपिका इस इवेंट में खूबसूरत पिंक सूट पहने इंडियन लुक में नजर आईं. इवेंट में दीपिका ने बताया कि वो घर पर कोंकणी और कन्नड़ में बात करती हैं. वहीं जब रणवीर को स्टेज पर इन्वाइट किया गया तो एक्टर ने कोंकणी भाषा में कुछ लाइनें बोल कर ऑडियंस को इंप्रेस किया. जिसके बाद दीपिका ने कहा 'वेल डन.' वहीं दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर Konkani Association of California (KAOCA) को शुक्रिया कहा.
कपल की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दीपिका और रणवीर की इन वीडियोज पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
इससे पहले दीपिका, रणवीर और उनकी फैमिली ने कैलिफोर्निया के San Jose में शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) के म्यूजिकल कॉन्सर्ट (concert) में शिरकत की थी. वायरल हो रहे वीडियोज में कपल शंकर महादेवन की परफर्में पर थिरते नजर आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' और ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' में नजर आएंगी. वहीं रणवीर सिंह आलिया भट्ट संग करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे. इसके अलावा वो फिल्म 'सर्कस' में भी दिखाई देंगे.
ये भी देखें : Deepika Padukone और Ranveer Singh ने शंकर महादेवन के US कॉन्सर्ट में मचाया धमाल, वायरल हुई वीडियो