टीवी टाउन से गुड न्यूज सामने आई है. टीवी जगत की सबसे चर्चित जोड़ी देबिना बनर्जी(Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी(Gurmeet Choudhary) ने मंगलवार को घोषणा की है कि वे दूसरी बार माता-पिता बनेंगे. दोनों ने अपने पहले बच्चे लियाना चौधरी(Lianna Choudhary) के जन्म के चार महीने बाद अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज अनाउंसमेंट की है.
दरअसल, देबिना और गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर की है. फोटो में गुरमीत ने देबिना को अपनी एक बांह में पकड़े उसकी ओर देख रहे और अपनी दूसरी बांह में अपनी बेटी को लिए दिखे. लियाना टकटकी लगाए कैमरे को देख रही है. देबिना अपने हाथो में सोनोग्राफी लिया हुआ हैं, जिसमें उनकी प्रेगनेंसी की छवि दिख रही है.
फोटो शेयर करते हुए देबिना ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ फैसले भाग्य निर्धारित करता है और कोई भी इसे बदल नहीं सकता. यह एक ऐसा आशीर्वाद है, हमें पूरा करने के लिए जल्द ही आ रहा है'.
इस जोड़ी ने तीन महीने की उम्र में लियाना के चेहरे को सबके सामने लाया था. बच्चे को चूमते हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'लियाना का परिचय'.
गुरमीत चौधरी ने साल 2008 में टीवी सीरीज ‘रामायण’ में काम किया था. उन्होंने भगवान राम के किरदार को निभाया था और उनके साथ सीता के रोल में देबीना बनर्जी ही थीं. इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. कुछ समय के बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी.
ये भी देखें: Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan ko खास अंदाज में किया बर्थडे विश, कहा- 'आपका पाउट मेरे से बेहतर है'