Kareena Kapoor ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो प्यारी तस्वीरें शेयर कर अपने पति Saif Ali Khan को जन्मदिन की बधाई दी है. सैफ आज 52 साल के हो गए. सुपरस्टार जोड़ी की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. एक तस्वीर में, सैफ को लिपस्टिक के साथ एक पाउट करते हुए देखा जा सकता है, और दूसरे फोटो में वह अपने चेहरे पर अजीबोगरीब एक्सप्रेशन के साथ नजर आ रहे हैं.
करीना ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'दुनिया के सबसे अच्छे आदमी को जन्मदिन की बधाई, आप इस क्रेजी राइड को और क्रेजियर बनाते हैं और भगवान मैं इसे किसी और तरीके से नहीं चाहूंगी..ये तस्वीरें सबूत हैं आई लव यू माय जान और मुझे कहना है कि आपका पाउट है मेरी तुलना में बेहतर...क्या कहते हैं दोस्तों?'.
सैफ अली खान के बर्थडे पर सेलेब्स ने बरसाए प्यार
करीना ने जैसे ही बर्थडे विश की पोस्ट शेयर की, सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में बर्थडे बॉय पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया. अमृता अरोड़ा, सबा पटौदी, जहान कपूर, सोफी चौधरी और अनीता श्रॉफ अदजानिया ने सैफ को विश किया. मलाइका ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सैफु'.
रितेश देशमुख ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सैफ !!! वह आदमी जो कला इतिहास, ग्रीक पौराणिक कथाओं, सिनेमा, भारतीय संस्कृति पर अंतहीन बातचीत कर सकता है, मेरे दोस्त बहुत अच्छे हैं'.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आएंगे, जो 30 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. साथ ही दूसरी फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास और कृति सेनन के साथ नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर एक नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Rahul Jain पर कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने लगाया रेप का आरोप, सिंगर ने किया इंकार