पंजाबी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की दिल्ली के नजदीक एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर में हुआ था. अपनी स्कूलिंग के बाद उन्होंने कानूनी पढ़ाई की. लेकिन बाद में मॉडलिंग की तरफ रुख किया. उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया. उनकी पहली फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम रमता जोगी था. जिसे एक्टर धर्मेंद्र की प्रोड्क्शन कंपनी ने बनाया था.
ये भी देखें:आखिरी बार Salman Khan के शो में नजर आए थे Bappi Lahiri, जमकर की थी मस्ती
अपने दमदार लुक और एक्टिंग के दम पर दीप सिद्धू यूथ आइकन बन गए. फिल्मों में उनके गैंगस्टर वाले रोल को पंजाब के युवा काफी पसंद करते थे. जिसके चलते पूरे राज्य में उनकी जमकर फैन फॉलोइंग थी.
2018 में उनकी 'रंग पंजाब' और 'साढे अल्ले' फिल्में रिलीज हुईं. इसी साल दीप को जोरा नंबरिया के लिए फिल्म फेयर पंजाबी के लिए अवार्ड में नामांकन भी मिला. जोरा 10 नंबरिया फिल्म के दो पार्ट बने थे. 2020 में दूसरा पार्ट दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
किसान आंदोलन के दौरान पिछले साल लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में एक्टर दीप सिद्धू का नाम सामने आया था. उन्हें इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था. कई महीनों तक जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी. जमानत याचिका में दीप सिद्धू ने अदालत में खुद को बेकसूर बताया था. उन्होंने कहा था कि उसे फर्जी तरीके से मामले में फंसाया जा रहा है. तब कोर्ट में दीप सिद्धू के वकील ने उनका पक्ष रखते हुए कहा था कि उनके मुवक्किल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, जिससे पता चल सके कि उसने हिंसा के लिए लोगों को भड़काया.