दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने हाल ही में 'बॉलिवुड हंगामा' को दिए इंटरव्यू में फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) को लेकर बताया कि उन्होंने भी इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था.
उन्होंने कहा कि इस रोल के लिए मेरे और सलमान के बीच कड़ी टक्कर चल रही थी. लेकिन बाद में सूरज बड़जात्या ने फिल्म के रशेज देखने के बाद मुझसे कहा कि बड़जात्या फैमिली ने सलमान खान (Salman Khan) को फिल्म में लेने का फैसला लिया था.'
दीपक ने आगे बताया कि,'प्रेम के रोल के लिए नेक टू नेक कॉम्प्टिशन में सलमान और मैं ही थे. और मुझे बोला गया कि अगर वो मुझे चुनेंगे तो फिर वो स्क्रीन पर मेरा नाम बदलना चाहेंगे. साथ ही डिस्कस करेंगे कि वो मुझे किस तरह लॉन्च करना चाहेंगे.'
दीपक साल 1990 में फिल्म 'आशिकी' (Aashiqui) में पहली बार नजर आए थे. लेकिन इस फिल्म के लीड रोल में राहुल रॉय थे.दीपक को सपोर्टिंग रोल मिला था.
दीपक अपने निर्देशन में बनी फिल्म Tipppsy के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी है. इस फिल्म में नताशा सूरी (Natasha Suri), अलंकृता सहाय Alankrita Sahai, सोनिया बिरजे (Sonia Birje), कायनात अरोड़ा (Kainaat Arora) और नाजिया हुसैन (Nazia Hussain) शामिल है.
ये भी देखें: Vicky Kaushal को अब मिल गई है कोई और, फराह खान ने कैटरीना कैफ को किया आगाह