बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सुर्खियों में हैं. सब लोग ये सुनकर हैरान हैं कि विक्की कौशल को कैटरीना के अलावा कोई और मिल गई है. दरअसरल कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर फराह खान ने सोशल मीडिया पर विक्की कौशल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सॉरी कैटरीना कैफ, विक्की कौशल को कोई और मिल गई है.'
ये तस्वीर क्रोएशिया की है और बैकग्राउंड में एक शानदार लोकेशन नजर आ रही है. विक्की कौशल अपनी अगली फिल्म ‘बंदिश बैंडिट्स’ (Bandish Bandits) की शूटिंग के लिए क्रोएशिया गए हुए हैं. जहां फराह उन्हे कोरियोग्राफ कर रही हैं.
कैटरीना ने फराह की स्टोरी को रीशेयर करते हुए जवाब में कहा, 'आपको इजाजत है फराह खान.' वहीं, विक्की ने फराह की पोस्ट शेयर करते हुए सफाई दी, हम सिर्फ 'अच्छे दोस्त' हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ 'टाइगर 3', 'मेरी क्रिसमस' में नजर आने वाली हैं. इसके साथ वह ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी संग फिल्म 'फोन भूत' में भी नजर आएंगी. वहीं, विक्की कौशल जल्द ही 'गोविंदा मेरा नाम', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली', 'धुनकी' सहित दो अनटाइटल फिल्मों में भी नजर आएंगे.
ये भी देखें : Nayanthara को शादी के एक दिन बाद ही मिला लीगल नोटिस, जानिए क्या है माजरा