करण जौहर (Karan Johar ) की अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो (Jug jugg Jeeyo) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. एक तरफ जहां ये ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है वहीं फिल्म के एक पंजाबन गाने और फिल्म की कहानी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक का दावा है कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने उनका गाना कॉपी किया है. उन्होंने गाने से जुड़े दो ट्वीट्स किए हैं.
अपने ट्वीट में अबरार ने लिखा- मैंने अपना गाना 'नच पंजाबन' किसी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है. डैमेज क्लेम के लिए कोर्ट जाने के लिए मेरे पास राइट्स हैं. करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर को कॉपी सॉन्ग यूज नहीं करना चाहिए. यह मेरा छठवां गाना है जो कॉपी किया जा रहा है, जिसकी इजाजत हरगिज नहीं मिलेगी.
एक और ट्वीट में अबरार ने लीगल एक्शन लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि नच पंजाबन गाने का लाइसेंस किसी को नहीं दिया गया है. अगर कोई ऐसा दावा करता है तो एग्रीमेंट दिखाए. मैं लीगल ऐक्शन लूंगा.
वहीं विशाल ए सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर देखने के बाद धर्मा प्रोडक्शन पर उनकी कहानी चुराकर अपनी फिल्म बनाने का आरोप लगाया है. विशाल ने ट्वीट किया, 'मैंने जनवरी 2020 में स्क्रीनराइटर्स असोसिएशन इंडिया के साथ 'बन्नी रानी' टाइटल के साथ एक स्टोरी का रजिस्ट्रेशन करवाया था. मैंने इस कहानी को फरवरी 2020 में करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन को ऑफिशली मेल किया था. इस उम्मीद में ताकि उनके साथ मिलकर फिल्म को को-प्रड्यूस कर सकूं। उन्होंने मुझे जवाब भी दिया. लेकिन अब उन्होंने मेरी कहानी ले ली है. मेरी कहानी लेकर उन्होंने 'जुग जुग जियो' बना दी.
विशाल ने 2020 में करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन्स को भेजे गए मेल का स्क्रीनशॉट भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में फिल्म की कहानी के बारे में भी बताया गया है.
ये भी देखें : Cannes 2022 में Deepika Padukone और Ranveer Singh ने Rebecca संग की जमकर पार्टीदीपिका पादुकोण कांस फिल्म
वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, अनिल कपूर' स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' 24 जून को रिलीज होगी. फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है, जबकि करण जौहर इसके प्रड्यूसर हैं.