इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है. कान्स में बुधवार को भी दीपिका पादुकोण बिल्कुल अलग लुक में नजर आई हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का गाउन पहन रखा है. साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला ही रखा.
इस साल जूरी का हिस्सा रहीं दीपिका ने अपने रेड कार्पेट लुक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की.
इससे एक दिन पहले, 'पीकू' एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं थी जिसमें वो फ्लोवर प्रिंटेड ड्रेस पहने फ्रांस की गलियों में खिलखिलाती हुई नजर आ रही हैं. उनके इस पोस्ट फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैंस एक्ट्रेस के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं.
इससे पहले दीपिका एक ट्रेल के साथ ऑरेंज कलर का गाउन पहने रेड कार्पेट पर नजर आईं थीं. 75 वें फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में उन्होंने सब्यसाची की साड़ी पहन कर रेड कार्पेट पर शिरकत की थी.
कुछ समय के लिए दीपिका के पति रणवीर सिंह उनके साथ फ्रेंच रिवेरा पहुंचे थे. जूरी सदस्य रेबेका हॉल के साथ पार्टी करते हुए दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, दीपिका के पास शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ 'पठान', अमिताभ बच्चन के साथ 'द इंटर्न' और ऋतिक रोशन के साथ 'द फाइटर' सहित कई प्रोजेक्ट हैं.
ये भी देखें :Karan Johar की पार्टी में हाथों में हाथ डाले दिखे Hrithik Roshan-Saba Azad, वायरल हुए फोटोज