फिल्म मेकर करण जौहर की बर्थडे पार्टी में तमाम फिल्म इंडस्ट्री हिस्सा लेने पहुंचीं. लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट जिस जोड़ी ने लूटी, वो थी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad )की. जैसे ही इस कपल ने एक साथ एंट्री ली, हर किसी की नजरें इन पर जाकर टिक गई. ऋतिक और सबा को बेहद रोमांटिक अंदाज में करण जौहर की पार्टी में देखा गया.
ऋतिक और सबा ने ब्लैक ट्यूनिंक कर रखी थी, जिसमें दोनों ही काफी स्टनिंग लग रहे थे. पार्टी में दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले चलते नजर आए. इतना ही नहीं दोनों ने पहली बार पैपराजी के सामने साथ में पोज भी दिए. कपल की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.
ऋतिक रोशन और सबा आजाद काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने पहली बार पब्लिक में साथ में अपीयरेंस दी है. सबा और ऋतिक के अलावा बॉलीवुड के कई कपल पार्टी में शामिल हुए. सैफ अली खान-करीना कपूर (Saif Ali Khan-Kareena Kapoor), विक्की कौशल-कटरीना कैफ (Vicky-Katrina), अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय औरआमिर खान ( Aamir Khan) भी अपनी एक्स-वाइफ किरण राव (Kiran Rao) संग पार्टी में पहुंचे.
बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर में से एक माने जाने वाले करण जौहर ने 25 मई को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर तमाम फिल्म इंडस्ट्री इस बैश में हिस्सा लेने पहुंचीं.
ये भी देखें : Karan Johar ने 50th बर्थडे पर किए दो बड़े अनाउंसमेंट, रॉकी और... की रिलीज डेट और नई फिल्म का किया ऐलान