दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इस साल कान्स रेड कार्पेट पर अपने हाई-फैशन से फैंस का दिल जीत लिया है. समापन समारोह (Cannes Closing Ceremony) के लिए, एक्ट्रेस ने अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन की गई एक ऑफ-व्हाइट साड़ी का सलेक्श किया. एस रफल्ड साड़ी में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रहीं थी . इस साड़ी को उन्होंने मोतियों के नेकलेस और खूबसूरत ईयररिंग्स से पेयर किया था.
दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कान्स के रेड कार्पेट से अपने आखिरी लुक वाली तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
कान्स ज्यूरी मेंबर के तौर पर डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने इस साल अपने पहले रेड कार्पेट अपीयरेंस में सब्यसाची की साड़ी पहनी थी.
दीपिका, को हाल ही में लुई वीटन के लिए पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर नॉमिनेट किया गया था. दीपिका के पति रणवीर सिंह कुछ वक्त के लिए उनके साथ फ्रेंच रिवेरा गए थे.
75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल17 मई को शुरू हुआ और 28 मई को खत्म हुआ.
दीपिका, को आखिरी बार शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' में एक्टिंग करते देखा गया था. उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं, जिनमें शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ 'पठान', अमिताभ बच्चन के साथ 'द इंटर्न' और ऋतिक रोश के साथ 'द फाइटर' शामिल हैं.
ये भी देखे: रिलीज हुआ 'Jugjugg Jiyo' का 'द पंजाबन' सॉन्ग, सुनकर आप भी नाचने पर हो जाएंगे मजबूर