वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jugjugg Jiyo) का पहला गाना 'द पंजाबन' (The Punjaabban) रिलीज कर दिया गया है, जो काफी शानदार लग रहा है.इस गाने में वरुण धवन और कियारा जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे है. गाना आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा, गाना देख कर कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में 'द पंजाबन' सॉन्ग ही शादियों की शान बनने वाला है.
कियारा और वरुण के अलावा नीतू कपूर, अनिल कपूर और मनीष पॉल भी दिखाई दे रहे हैं. गाने में नीतू दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं. रिलीज होती ही इस गाने ने धमाल मचा दिया है.
इसी गाने को लेकर बीते दिनों काफी हंगामा हुआ था. पाकिस्तान के सिंगर अबरार उल हक ने करण पर गाने को कॉपी करने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं उन्होंने करण के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही थी. हालांकि, इस पूरे मामले पर टी-सीरीज ने भी अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा कि उनके पास इस गाने को अपनी फिल्म में लेने के सारे लीगल राइट्स हैं.
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है. फिल्म 'जुग जुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी देखें :Shah Rukh Khan ने हटाई 'Mannat' की नई नेमप्लेट, सामने आई ये वजह