दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) को प्रमोट करने के लिए निकले . इस दौरान दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत ने पैपाराजीयों को खूब पोज दिए. फिल्म के डायरेक्टर शकुन बत्रा (Shakun Batra) भी तीनों स्टार्स के साथ प्रमोशन करते नजर आए.
सोमवार को मुंबई के ताज होटल में हुए फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के लुक के चर्चे खूब हो रहे हैं. दीपिका पादुकोण इस दौरान ऑरेंज कट आउट मैक्सी ड्रेस में नजर आईं और उनके स्टाइलिश लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया.
ये भी देखें :Suriya की फिल्म 'Jai Bhim' ऑस्कर की दौड़ में हुई शामिल, सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
वहीं अनन्या ने मरून कलर का ब्रालेट टॉप पहना हुआ था. साथ ही उन्होंने ऑफ व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड पैंट कैरी किया. प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में अनन्या पांडे पोज दे ही रही थीं कि वहां तेज हवा चलने लगीं जिसकी वजह से उन्हें ठंड लगने लगीं तब सिद्धांत चतुर्वेदी उन्हें अपना जैकेट पहनाने पहुंचे.
फिल्म 'गहराइयां' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था. जो फैंस को काफी पसंद आया. फिल्म 11 फरवरी 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों में रिलीज हो रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा धैर्य करवा नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं.