बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोत (Kangana Ranaut)की अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. कंगना की ये मूवी इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट्स में से एक है. ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म के लिए फैंस का बज और ज्यादा हाई हो गया है. कंगना रनौत ने इससे पहले कई चैलेंजिंग कैरेक्टर्स प्ले किए हैं, मगर धाकड़ में जो उनका लुक देखने को मिला है, वो अभी तक के सबसे चुनौतीपूर्ण और मुश्किल किरदार में से एक है.
ये भी देखें:Shehnaaz Gill के हाथ लगा बड़ा मौका, Salman Khan की फिल्म से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
ट्रेलर में कंगना रनौत अपने सुपरथ्रिलिंग लुक्स में दमदार एक्शन्स तो कर ही रही हैं, साथ में उनके एक्सप्रेशन और डायलॉग्स भी काफी इंप्रेसिव हैं. बीच में एक सीन ऐसा भी आता है, जब कंगना सभी दुश्मनों का खात्मा करने के बाद उनके खून को चखती हैं. फिल्म में कंगना के साथ दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल भी दिखाई देंगे. फिल्म 20 मई को रिलीज हो रही है.