पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के हाथ एक बड़ा मौका लग गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब इंडस्ट्री के बाद अब एक्ट्रेस बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. शहनाज दबंग खान यानि सलमान खान(Salman Khan) की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आने वाली हैं. इससे पहले फिल्म में आयुष शर्मा (Aayush Sharma)की भी एंट्री हुई है.
ये भी देखें: OM-The Battle Within Teaser: रिलीज हुआ 'ओम' का टीजर, जबरदस्त एक्शन करते दिखे Aditya Roy Kapur
बताया जा रहा है कि शहनाज को आयुष के अपोजिट कास्ट किया गया है. हालांकि अभी तक सलमान और शहनाज की तरफ से इस बारे में कोई भी ऑफिशयल बयान नहीं आया है. शहनाज कई बार बिग बॉस में आई हैं और सलमान भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. सलमान कई बार कैमरे के सामने शहनाज की तारीफों के पुल बांध चुके हैं.