तमिल फिल्मों के स्टार धुनष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या (Aishwaryaa ) के अलग होने की खबर से फैंस हैरान है. कभी एक दूसरे के प्यार में डूबे कपल ने 18 साल बाद अलग होने का फैसला किया है. आज भले ही दोनों के रास्ते अलग हो गए हों लेकिन अपनी शादीशुदा जिंदगी में अक्सर दोनों कई खास मौकों पर साथ नजर आए. आइये एक नजर डालते हैं दोनों के फैमिली मूवमेंट पर
रजनीकांत (Rajinikanth) को दादासाहेब फाल्के और धनुष (Dhanush) को फिल्म असुरन के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिलने पर ऐश्वर्या ने पति और पिता के साथ तस्वीर शेयर कर खुशी जाहिर की थी. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ये दोनों मेरे अपने हैं और ये इतिहास है."
ये भी देखें | साउथ सुपरस्टार Dhanush बना रहे हैं इतना महंगा बंगला, construction में ही लगेंगे 150 करोड़ रुपये
महाशिवरात्री के मौके पर धनुष और एश्वर्या दोनों साथ में पूजा करते नजर आए थे. दोनों की एक सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आई थी जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं.
धनुष ने कई मौकों पर रजनीकांत के साथ साथ तस्वीर शेयर की है एक तस्वीर में दोनों हॉलिडे मूड में नजर आ रहे हैं. दोनों के अलग होने से फैंस का दिल टूट गया है. हाल ही में धनुष ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने तलाक की आधिकारिक घोषणा की. धनुष और ऐश्वर्या दो बच्चों यात्रा राजा और लिंगा राजा के पैरंट्स हैं.
ये भी देखें | Dhanush ने किया पत्नी Aishwaryaa Rajinikanth से अलग होने का ऐलान, कहा-अब हमारे रास्ते अलग हो गए
धनुष और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात एक फंक्शन के दौरान हुई थी. दोनों अच्छे दोस्त थे लेकिन मीडिया में खबरें चलने लगी कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है. इस अफवाह के बाद दोनों के परिवार वालों ने धनुष और ऐश्वर्या की शादी कराने का फैसला किया गया.18 नवंबर 2004 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. उस वक्त धनुष की उम्र सिर्फ 21 साल और ऐश्वर्या की उम्र 23 साल थी.