तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और हाल में फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re actor) में नजर आए एक्टर धनुष (Dhanush) अपनी वाइफ ऐश्वर्या (Aishwaryaa) से अलग हो रहे हैं. धनुष ने 18 साल तक चले अपने शादीशुदा रिलेशन के खत्म होने की जानकारी सोशल मीडिया पर फैन्स से शेयर की.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '18 सालों का साथ... दोस्तों के तौर पर कपल के तौर पर, पैरेंट्स के तौर पर. एक दूसरे के शुभ चिंतक होने के तौर पर. ये सफर एक साथ आगे बढ़ने, समझने, एडजस्ट करने और अपनाने वाला रहा है.... आज हम उस जगह खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं. ऐश्वर्या और मैंने बतौर कपल अलग होने का फैसला कर लिया है, और अब हम व्यक्तिगत तौर पर खुद को और बेहतर समझने का वक्त देंगे. कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और हमें इससे डील करने के लिए प्राइवेसी दें.
ये भी देखें :Pushpa की कामयाबी के बाद Allu Arjun की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo सिनेमाघरों में होगी रिलीज
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने भी यही पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'किसी कैप्शन की जरूरत नहीं है...सिर्फ आपकी समझ और आपके प्यार की जरूरत है!'
धनुष और ऐश्वर्या ने 18 नवंबर 2004 को शादी रचाई थी और वे दो बच्चों यात्रा राजा और लिंगा राजा के पैरंट्स हैं.