कंगना रनौत (Kangana Ranaut)की फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad)का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर लॉन्च ईवेंट के लिए कंगना रनौत ने बड़े ही धाकड़ अंदाज में एंट्री मारी. इस दौरान कंगना रनौत काले रंग के हेलीकॉप्टर से इवेंट में पहुंची. उनके साथ फिल्म की टीम भी नजर आईं. कंगना ने ब्लैक और सिल्वर कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस के साथ ब्लैक बूट वेयर किए थे. कंगना ने इस लुक को सिंपल मेकअप के साथ कंप्लीट किया. इस दौरान ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की कास्ट दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल भी पहुंचे. दिव्या इवेंट पर ब्लैक और रेड आउटफिट में दिखीं. वहीं अर्जुन ने इसके लिए ग्रे कोट और लूज पैंट चूज की.
ये भी देखें:Dhaakad Trailer: Kangana Ranaut का दिखा कातिल अवतार, बेहतरीन एक्शन से जीता दिल
ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म के लिए फैंस का बज और ज्यादा हाई हो गया है. कंगना रनौत ने इससे पहले कई चैलेंजिंग कैरेक्टर्स प्ले किए हैं, मगर धाकड़ में जो उनका लुक देखने को मिला है, वो अभी तक के सबसे चुनौतीपूर्ण और मुश्किल किरदार में से एक है.