Dhokha Round D Corner First look: एक्टर आर. माधवन (R Madhavan) की नई फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' (Dhokha Round D Corner) की रिलीज डेट के ऐलान के बाद अब इसकी पहली झलक सामने आई है. डायरेक्टर कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आर माधवन के अलावा अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार भी नजर आएंगे. वीडियो में सभी कलाकारों के फर्स्ट लुक शेयर किया गया हैं.
वीडियो में सबसे पहले आवाज सुनाई देती है कि 'ये गांव की वह बिल्डिंग है, जहां टेररिस्ट छिपा हुआ है.' इसके बाद खुशाली कुमार की तस्वीर सामने आती है और बैकग्राउंड में आवाज आती है, 'मेरा पति! दिन में कई बार जान लेता है वो मेरी.'
इस वीडियो को एक्टर अपार शक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'यहां हर कदम पर धोखा है. 23 सितंबर से सिनेमाघरों में.'
ट्विस्ट और टर्न से भरपूर सस्पेंस ड्रामा में किरदारों के ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे. फिल्म 'धोखा राउंड डी कॉर्नर' की शूटिंग कोरोना काल में शुरू हुई थी.
टी-सीरीज फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म से निर्माता भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. यह फिल्म 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है.
ये भी देखें : Raksha Bandhan का नया गाना Dhaagon Se Baandhaa हुआ रिलीज, ऑनस्क्रीन बहनों के साथ भावुक हुए अक्षय कुमार