पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पंजाब के मशहूर सिंगर रहें अमर सिंह चमकीला (Diljit Dosanjh in Chamkila Biopic) की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में दिलजीत दोसांझ लीड रोल करेंगे.
पहले चमकीला की बायोपिक के लिए आयुष्मान खुराना और फिर कार्तिक आर्यन का नाम सामने आया था। लेकिन दोनों ही फिल्म के लिए फिट नहीं बैठे. दरअसल मेकर्स को फिल्म के लिए किसी ऐसे एक्टर की जरूरत थी जो गाना भी गा सके.
ये भी देखें :Katrina Kaif ने ससुराल में ऐसे मनाई पहली होली, शेयर की परिवार के साथ तस्वीरें
रिपोर्ट के मुताबिक जब इम्तियाज की तरफ से ये फिल्म दिलजीत को ऑफर की गई तो उन्होंने झट से फिल्म के लिए हां कह दिया क्योंकि चमकीला सिंगर बनने में उनकी प्रेरणा रहे थे. रिपोर्ट में बताया गया है दिलजीत अमर सिंह चमकीला के ऑरिजनल गानों को अपनी आवाज देंगे और उनका फिल्म में इस्तेमाल होगा.
फिल्म में चमकीला की लव लाइफ, विवाद, संगीत और हत्या के बारे में दिखाया जाएगा. दिलजीत दोसांझ को आखिरी बार पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' में शहनाज गिल के साथ, अक्षय कुमार, करीना कपूर और कियारा आडवाणी के साथ बॉलीवुड फिल्म 'गुड न्यूज' में देखा गया था.