कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने शादी के बाद ससुराल में शुक्रवार को अपनी पहली होली (Katrina Kaif-Vicky Kaushal First Holi) सेलिब्रेट की. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने विक्की कौशल और पूरे परिवार के साथ दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
तस्वीरों में कैटरीना और इनमें विक्की के साथ ही देवर सनी कौशल (Sunny Kaushal), ससुर श्याम कौशल (Shyam Kaushal) और सास वीणा कौशल (Veena Kaushal) भी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
कैटरीना ने इस होली की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'हैप्पी होली.' इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और इस पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं. कैटरीना और विक्की की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों को देख फैंस परिवार की सादगी के मुरीद हुए जा रहे हैं.
ये भी देखें: करण जौहर की पार्टी में Vicky Kaushal और Katrina Kaif ने लूट ली महफिल, खूब हो रही है कपल की तारीफ
होली सेलिब्रेशन से ठीक पहले कैटरीना और विक्की गुरुवार रात को अपूर्व मेहता की 50वीं बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. जहां दोनों के लुक की काफी तारीफ हुई. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते साल दिसंबर महीने में राजस्थान के सवाई माधोपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी.