विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) ने चार चांद लगा दिए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था. इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म के बारे में कई खुलासे किए.
निर्देशक ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में विक्की कौशल का नाम विहान सिंह शेरगिल था जोकि ऋतिक रोशन की फिल्म 'लक्ष्य' के किरदार करण शेरगिल से प्रेरित था.
आदित्य ने आगे बताया कि आपने फिल्म में देखा होगा जब वो सर्जिकल स्ट्राइक के लिए जाते है तो सीन शुरू होते वक्त स्क्रीन के नीचे एक वक्त दिखाई देता. उन सभी वक्तों की संख्याएं तीन के गुणांक की होती है. क्योंकि मेरा लकी नंबर 3 है. इसलिए मैंने इनको 3 के रूप में रखा.
फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक साल 2019 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म भारतीय सैनिक और उनके पराक्रम को दर्शाती है. इस फिल्म में विक्की कौशल ने लीड मेजर विहान का किरदार निभाया था.
ये भी देखें: Independence Day 2022: Kartik Aaryan का जोश भरा स्वतंत्रता दिवस, जवानों को सिखाया फेमस डांस स्टेप