टीवी की पॉपुलर जोड़ी दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और वरुण सूद (Varun Sood) का ब्रेकअप हो गया है. दोनों के ब्रेकअप से फैंस काफी हैरान हैं. ब्रेकअप की जानकारी दिव्या ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी.
दिव्या ने सोशल मीडिया पर लिखा, जिंदगी एक सर्कस है. सबको खुश रखना और उनसे कुछ एक्सपेक्ट ना करना सही है, लेकिन अगर इससे खुद को लेकर प्यार खत्म हो रहा है तो. मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रही हूं. अब मैं अपने हिसाब से लाइफ जीने वाली हूं.
ये भी देखें:Birthday Special: कभी प्लैटफॉर्म पर सोया करते थे Anupam Kher, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से
दिव्या ने आगे लिखा, जरूरी नहीं कि हर बार बड़े स्टेटमेंट्स, बहानें और वजह दिए जाएं अपने फैसले को लेकर. उनके साथ बिताए हर पल को मैं हमेशा प्यार करूंगी. वो अच्छा लड़का है और हमेशा मेरा बेस्ट फ्रेंड रहेगा. प्लीज मेरे फैसले की रिस्पेक्ट करें.
दिव्या के इस पोस्ट के बाद कुछ यूजर्स वरुण को ब्लेम कर रहे थे तो इस पर एक्ट्रेस ने वरुण का सपोर्ट किया और लिखा, वरुण के कैरेक्टर को लेकर कोई कुछ ना कहे. हर ब्रेकअप के पीछे की वजह किसी का कैरेक्टर नहीं होता. वो अच्छा इंसान है. ये मेरा फैसला है अकेले रहने का. किसी को कोई हक नहीं उनको लेकर गलत बोलने का. ऐसे फैसले लेने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है तो उसकी रिस्पेक्ट करें.
बता दें कि पिछले महीने तक दोनों के बीच सब ठीक था. वैलेंटाइन्स-डे भी दोनों ने साथ में सेलिब्रेट किया था. लेकिन अचानक दिव्या ने अलग होने की खबर दी.