टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मां आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर दूसरे विश्व युद्ध लड़ने वाले अपने पिता की अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में आयशा के पिता फ्लाइट लेफ्टिनेंट रंजन दत्त (Ranjan Dutt) अपने साथियों के साथ नजर आ रहे हैं. जहां एक तस्वीर फ्लाइट में ट्रेनिंग के दौरान ली गई थी, वहीं दूसरी में वो मग पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि 'टाइगर के नानाजी टाइगर मोथ्स उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. मुझे लगता है कि जब वह सेकेंड वर्ल्ड वॉर में लड़े थे, तब वह लगभग 18 या 19 साल के थे. धैर्य और साहस. मुझे उनकी बेटी होने पर गर्व है.
फादर्स डे के खास मौके पर पिता को याद करते हुए आयशा ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि निश्चित रूप से उन्हें उनकी कुछ हिम्मत विरासत में मिली है.
इससे पहले अरबाज खान के टॉक शो 'पिंच' पर टाइगर ने कहा था कि उनके पास एक 'दिलचस्प जेनेटिक तड़का' है. उन्होंने कहा था कि, 'मेरे पिताजी के पिता गुजराती हैं. पिताजी की मां तुर्कमेनिस्तानी हैं, जो एक मंगोलियाई-चीनी, मुस्लिम हैं. मां की मां फ्रेंच हैं और मां के पिता बंगाली हैं. इसलिए मैं बहुत सी चीजों का मिश्रण हूं.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर जल्द ही विकास बहल की 'गणपथ' में दिखाई देंगे, जो 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म मे टाइगर के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन लीड रोल में हैं.
ये भी देखें : Shamshera के प्रमोशन के लिए Ranbir Kapoor हुए शर्टलेस, Vaani Kapoor के साथ कराया सिजलिंग फोटो शूट