रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) जल्द ही फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) में नजर आएंगे. फिल्म की स्टार कास्ट इन दिनों इसके प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में रणबीर और वाणी ने 'शमशेरा'के लिए फोटोशूट (Photo shoot)करवाया.
यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. इस सिजलिंग फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
फोटो में रणवीर और वाणी की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. तस्वीरों में वाणी कपूर ब्लैक आउफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं, रणबीर कपूर को इन तस्वीरों में सिक्स-पैक एब्स फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. रणबीर को मैचिंग पैंट और कूल शेड्स के साथ बिना बटन वाला मैरून ब्लेजर पहने देखा जा सकता है.
वाणी कपूर ने भी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए 'शमशेरा' में अपने किरदारों के नाम रिवील किए हैं. उन्होंने कपल इमोजी के साथ 'बल्ली और सोना' लिखा है.
हाल ही में 'शमशेरा' का ट्रेलर और जी हुजूर गाना रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में वाणी और रणबीर के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt) नेगेटिव रोल में नजर आएंगे.
फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल, तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Alia Bhatt की प्रेग्नेंसी पर भावुक हो गए थे Karan Johar, बेबी को गोद में लेने के लिए हैं बेकरार