एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)और सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha) की अपकमिंग फिल्म 'डबल XL' (Double XL) का टीजर रिलीज हो गया है. 30 सेकंड के इस टीजर में मजेदार जोक के जरिए सोनाक्षी और हुमा फिल्म की ओर लोगों का ध्यान खींचती नजर आईं. फिल्म में दोनों एक्ट्रेस नए अवतार में नजर आ रही हैं.
फिल्म के टीजर की शुरुआत एक शहर से होती है. जहां बेंच पर हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा बैठी है और दोनो बाते करते हुए ठहाके लगा रही हैं. हुमा कहती हैं कि 'कैसे ओवरसाइज कुर्ते के भीतर की चर्बी भी दुनिया देख लेती है.
हुमा और सोनाक्षी के अलावा फिल्म में जहीर अकबाल नजर आएंगे. ये कहानी दोस्ती, मोटापे और लोगों के नजरिए पर बेस्ड होगी. इस फिल्म के लिए सोनाक्षी और हुमा ने काफी वेट बढ़ाया है. इस फिल्म को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं. फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसी दिन आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह स्टारर फिल्म 'डॉक्टर जी' भी रिलीज होगी.
ये भी देखें: R Madhavan ने कहा अब बहुत हो गया, भारत को 'ऑस्कर-लेवल' का अवॉर्ड इंट्रोड्यूस करना चाहिए