अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'दृश्यम' (Drishyam) काफी सफल रही और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी किया. 'दृश्यम 2' के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दृश्यम2' (Drishyam 2) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.
एक्टर ने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर फैंस को बताया कि 'फिल्म इसी साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'
साल 2015 में दृश्यम रिलीज होने के बाद दर्शक बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. मलयालम में दृश्याम 2 रिलीज होते ही इस फिल्म के हिंदी रीमेक की कवायद शुरू हो गई थी.
इस बार भी फिल्म के मुख्य किरदार विजय सावगांवकर की जर्नी देखने को मिलेगी , जिसमें ड्रामा और एक्साइटमेंट भी होगा. अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी दृश्यम में घटी घटना के 7 साल बाद की होगी.
अजय देवगन, तब्बू नजर और श्रिया सरन के अलावा इस बार फिल्म में अक्षय खन्ना भी नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू की गई थी, अब फिल्म को साल के अंत में यानी 18 नवंबर 2022 को रिलीज होगी.
फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग फरवरी में की गई थी और दूसरे शेड्यूल की शूटिंग गोवा में की गई. फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद में पूरी कर ली गई है.
ये भी देखें :Farhan Akhtar कर रहे हैं 'डॉन 3' की स्क्रिप्ट पर काम?, एक दशक बाद आएंगे Shah Rukh Khan के साथ