Drishyam 2 teaser out : एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) के फैंस को इंतजार था कि इस सीक्वल में क्या नया होने वाला है? तो इस बात का इंतजार अब खत्म हो गया. गुरुवार को फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. अजय देवगन ने इस टीजर से फैंस के मन में उथल-पुथल मचा दी है. ये फिल्म इस साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस टीजर में 'दृश्यम' के पहले पार्ट वाले सवाल और मर्डर मिस्ट्री को फिर से ताजा किया गया है. जैसे कहां गए थे सत्संग करने? कितने बजे पहुंचे? क्या खाया? वहीं IG का रोल निभाती तब्बू अपने बेटे को ढूंढती नजर आईं. सबसे रोमांचक सीन ये था कि अजय सच कबूल करते नजर आए, लेकिन क्या वाकई सच बताते हैं अपने स्टेटमेंट में? ये एक राज है. लोगों के मन में सवाल है कि क्या अजय फिर कहानी को कोई नया मोड़ देने वाले हैं?
'दृश्यम' साल 2015 में आई थी. ये साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक थी. अजय के साथ एक्ट्रेस श्रिया सरन नजर आईं थी, जो सीक्वल में भी नजर आएंगी. अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो जल्द ही 'थैंक गॉड' और 'भोला' में नजर आएंगे.
सेभी देखें: Nushrratt Bharucch ने 'Lokmat Most Stylish Awards' में मारी बाजी, शानदार लुक्स में नजर आए कई सितारें