एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Anaya Panday ) स्टारर फिल्म 'लाइगर' (Liger) प्रमोशन को देखते हुए इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धड़ाम हो गई है. फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर वारंगल श्रीनु (Warangal Srinu) ने ईटाइम्स से फिल्म के फ्लॉप होने पर बात करते हुए कहा, कि 'लाइगर' की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है.
वारंगल श्रीनु ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 'लाइगर' के फ्लॉप होने से अपने इनवेस्टमेंट का करीब 65 पर्सेंट खो दिया है. उन्होंने आगे कहा कि 'क्या हमें एहसास है कि पहले से अपने अनुमान के आधार पर एक्टर्स और फिल्म मेकर्स पर प्रतिबंध लगाने की प्लानिंग की वजह से हम गरीब क्रू मेंबर्स के गरीब परिवारों को बर्बाद कर रहे हैं. जो हर दिन की रोजी रोटी पर निर्भर रहते हैं.'
इसके अलावा वारंगल ने फिल्म के रिलीज से पहले विजय के दिए गए बयानों पर बात करते हुए कहा कि 'मैं यह नहीं कह सकता कि वह ओवर कॉन्फिडेंट थे या नहीं. लेकिन अगर वह थे तब भी फिल्म का बायकॉट करना किस तरह से वाजीब है? फिल्म देखें और अगर आपको यह पसंद नहीं है, तो विरोध करो, लेकिन रिलीज होने से पहले आप इसे कैसे रोक सकते हैं जब आपने इसे नहीं देखा है?'
वहीं इस बीच ईटाईम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'लाइगर' फिल्म के निर्माता पुरी जगन्नाथ ने उन डिस्ट्रीब्यूटर्स को मुआवजा देने का फैसला किया है, जिन्हें नुकसान हुआ है. पुरी हैदराबाद जाकर डिस्ट्रीब्यूटर्स से मिलकर जल्द ही मुआवजा देने वाले है.
ये भी देखें: Ganesh Chaturthi 2022: Salman Khan बहन अर्पिता के घर गणपति बप्पा की आरती करते दिखे, शेयर किया वीडियो