साउथ एक्टर दुलकर सलमान (Dulquer Salman) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' (Chup: Revenge of the Artist) को लेकर चर्चा में बने हैं. इस दौरान दुलकर ने बॉलीवुड में चल रहे बायकॉट ट्रेंड पर बेबाकी से अपनी बात रखी.
प्रभात खबर को इंटरव्यू देते हुए एक्टर दुलकर ने कहा है कि 'साउथ में कैंसिल कल्चर नहीं है. यह पहली बार बॉलीवुड में ही सुनने को मिल रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में कुछ खास फिल्मों को सोशल मीडिया पर बहिष्कार का सामना करना पड़ा, जिसमें आमिर खान की 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' भी शामिल है. इस फिल्म में करीना कपूर खान और मोना सिंह ने रोल निभाया है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया था. '
एक्टर ने कहा, 'हर इन्डस्ट्री को अच्छे और बुरे दौर से गुजरना पड़ता है.बस आपको कुछ चीज़ें सही करनी पड़ती है.उसके बाद सबकुछ सही हो जाता है. दर्शकों की पसंद को समझना होगा. सबसे अहम यही है.'
दुलकर ने आगे कहा, 'सोशल मीडिया की वजह से यह बायकॉट कल्चर हावी हुआ है. कुछ भी लिख सकते हैं इसलिए बिना किसी जिम्मेदारी से लोग कुछ भी एजेंडा शुरू कर देते हैं.'
ये भी देखें: Sara Ali Khan ने दादी शर्मिला टैगोर को बताया एक्सीलेंट लेडी, कहा- मैं उतनी ग्रेसफुल नहीं हूं