बॉलीवुड में ईद पर जश्न जोरदार होता है. हम आपको दिखाते हैं ईद से जुड़े कुछ ऐसे गानें जिनके साथ आप अपनी ईद की खुशी को दोगुना कर सकते हैं.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)और सोनम कपूर (Sonam Kapoor)की डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' साल 2007 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई लेकिन इसका गाना 'देखो चांद आया.. चांद नजर आया' आज भी लोगों को पसंद है. ईद का मौका हो तो ये सॉन्ग सुनना तो बनता है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)स्टारर फिल्म 'तीस मार खां' का सॉन्ग 'वल्लाह रे वल्लाह' का म्यूजिक काफी शानदार है. ये एक डांस नंबर है. इस गाने के लिए अक्षय के साथ स्पेशयली सलमान खान को भी लिया गया था.
ये भी देखें:Aamir Khan की Laal Singh Chaddha का पहला सॉन्ग आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान (Salman Khan)ईद के मौके पर अकसर अपनी फिल्मों को रिलीज करते हैं. ऐसे में देखा गया है कि अक्सर उनकी फिल्म में ईद का कोई सॉन्ग जरूर होता है. उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का सॉन्ग 'आज की पार्टी मेरी तरफ से' काफी पॉपुलर है. हर खुशी के मौके पर आप इसे सुन सकते हैं और ईद का जश्न शुरू करना हो तो इससे अच्छा गाना क्या होगा.
फिल्म 'तुमको ना भूल पाएंगे' का सॉन्ग 'ईद मुबारक' गाना इसी मौके के लिए ही बना है. सोनू निगम की आवाज में गाए गए इस गानें को सुनकर सारे गिले शिकवे भूलकर आप सबको गले लगाने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म 'किक' का ये पार्टी सॉन्ग 'जुम्मे की रात' को सुनकर आप भी झूमने लगेंगे.