फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) का नया गाना 'दिल' (Dil) रिलीज हो गया है. 'मैंने तेरा नाम दिल रख दिया' गाना अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor), तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और दिशा पाटनी (Disha Patani), जॉन अब्राहम (John Abraham)पर फिल्माया गया है. 'मैंने तेरा नाम दिल रख दिया' गाने में चारों एक्टर्स दिख रहे है.
रिलीज होते ही ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने में जॉन और दिशा की केमिस्ट्री नजर आ रही है तो वहीं, तारा और अर्जुन दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आए.
इस गाने को राघव चैतन्य ने गाया है और इसका म्यूजिक कौशिक-गुड्डू ने दिया है. इसके बोल कुणाल वर्मा ने लिखे है. इससे पहले फिल्म का गाना 'गलियां रिटर्न्स' और फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जो फैंस को काफी पसंद आया था.
फिल्म का ट्र्रेलर सस्पेंस और थ्रिल से भरा है जहां अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कौन हीरो है और कौन विलने. इस ट्रेलर में काफी कुछ नया है जो इसकी कहानी को दिलचस्प बनाने वाला है.
ये फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म 2014 में आई फिल्म एक विलेन का ये सीक्वल है. इसमें श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख थे.
ये भी देखें : 'Koffee With Karan' Twitter reaction: देखिए कैसा लगा फैंस को रणवीर सिंह और आलिया संग पहला एपिसोड