करण जौहर अपने चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' (Koffee With Kara) के सातवें सीजन के साथ वापस आ गए हैं और इस सीज़न के एपिसोड की शुरुआत रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ हुई. ट्विटर पर पहले एपिसोड को काफी पसंद किया गया और ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर शो के स्ट्रीम होने के फौरान बाद हैशटैग #KoffeeWithKaran ट्रेंड करने लगा. पहला एपिसोड में दोनों ने अपनी दिलचस्प कहानियां शेयर कीं
कॉफी विद करण के काउच पर आई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की जोड़ी के बारे में सोशल मीडिया यूजर्स का क्या कहना है, इस पर एक नज़र डालते हैं...
फैंस रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि एक्टर ने अपने मिमिक्री करने के अंदाज से सबका दिल चुरा लिया. एक ट्विटर यूजर ने कहा कि 'सिम्बा' के एक्टर में बहुत सारे किरदार हैं और आप नहीं जानते कि कब क्या सामने आएगा. उन्होंने कहा कि मिमिक्री सेगमेंट शानदार था. एक दूसरे फैन ने कहा कि रणवीर सिंह अवास्तविक हैं और कोई भी कभी भी उनके जैसा मनोरंजन नहीं कर सकता है.
एक यूजर ने लिखा 'रणवीर सिंह ने शो में कमाल कर दिया. उन्होंने एपिसोड को बचा लिया. आलिया कुछ ऑफ लगी. जिस तरह उन्होंने अपने और रणवीर के बारे में बताया उससे लगा कि जैसे वो फ्लाइट में रणबीर को इंप्रेस करने के इरादे से चढ़ीं थीं.
आलिया भट्ट की इस बात ने फैंस का दिल जीत लिया जब उन्होंने बताया कि रणबीर ने कैसे उन्हें प्रपोज किया. एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तो यह तब है जब रणबीर ने आलिया को प्रपोज किया और आलिया के प्रपोजल की बात सुन कर रणवीर सिंह रो पड़े.' एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'ये बहुत प्यारा है'
'कॉफी विद करण' के एपिसोड हर हफ्ते रिलीज किए जाएंगे. अक्षय कुमार, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, सामंथा रूथ प्रभु समेत कई मेहमान शो में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे.
ये भी देखें : Sara Ali Khan फैमिली संग वेकेशन कर रही हैं एन्जॉय, एक फ्रेम में दिखा पटौदी परिवार का ये अंदाज