Ek Villain Returns Trailer Out : मोहित सुरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी फिल्म एक विनेल रिटर्न्स (Ek Villain Returns) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में जॉन अब्राहम से लेकर अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और दिशा पाटनी (Disha Patani) तक का जबरदस्त अंदाज नजर आ रहा है. फिल्म की कहानी 8 साल बाद से आगे बढ़ेगी.
फिल्म का ट्र्रेलर सस्पेंस और थ्रिल से भरा है जहां अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कौन हीरो है और कौन विलने . 2 मिनट 42 सेकेंड के इस ट्रेलर में काफी कुछ नया है जो इसकी कहानी को दिलचस्प बनाने वाला है.
अभी तक कहा जा रहा था कि अर्जुन या जॉन में कोई विलेन होगा लेकिन ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि कहानी की खलनायक दिशा पाटनी और तारा सुतारियां हो सकती हैं.
फिल्म 'एक विलेन' (Ek Villain) को रिलीज हुए 8 साल पूरे हो गए हैं. एक विलेन फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे, जबकि रितेश देशमुख ने विलेन का रोल प्ले किया था. फिल्म 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Ek Villain Returns First Look : जॉन अब्राहम से अर्जुन कपूर तक का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म