Kangana Ranaut Emergency Teaser : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आगामी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर वीडियो में कंगना का फर्स्टलुक भी सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं. पूर्व पीएम के किरदार में कंगना लोगों को हैरान कर रही हैं.
1.21 सेकंड के फर्स्ट लुक में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के गेटअप में डायलॉग्स बोलती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर लुक की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया गया है जिसमें कंगना रनौत छोटे सफेद बाल, चेहरे पर हल्की झुर्रियों में नजर आ रही हैं. इसके अलावा फिल्म के टीजर में कंगना का एकदम कॉन्फिडेंट अंदाज देखने को मिल रहा है.
'इमरजेंसी' (Emergency) दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर आधारित फिल्म है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना ने फिल्म में एक्टिंग के साथ इसके डायरेक्शन और प्रोड्क्शन की भी कमान संभाल रही हैं. मणिकर्णिका के बाद उनके डायरेक्शन में बनने वाली यह दूसरी फिल्म है.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor को किसके साथ वक्त बिताने में मिलती है खुशी, जानिए किसके साथ जाना चाहेंगे ट्रिप पर?