KK Passes Away : सिंगर केके (KK ) के निधन के बाद म्यूजिक से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने भी केके के निधन पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
एक्टर ने केके लिए ट्विटर पर लिखा, 'ऐसी आवाज और टैलेंट किसी में नहीं. ऐसे भगवान और बनाते ही नहीं. केके के साथ उनके गाए हुए गानों में परफॉर्म करना काफी स्पेशल होता है. आप हमेशा हमारे दिल में रहोगे केके और अपने गानों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा रहोगे.
इमरान ने केके के हिट गाने सोनिये, तू ही मेरी शब है, बीते लम्हें, दिल नशीं, दिल इबादत, जरा सा में परफॉर्म किए हैं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
ट्विटर यूजर्स दोनों की जुगलबंदी की जर्नी को याद कर रहे हैं और उनके सॉन्ग की क्लिप और लिरिक्स शेयर करते हुए उनके पुराने दिनों को याद किया.
एक यूजर ने लिखा, 'इमरान हामशी और केके की जोड़ी अद्भुत थी और हमें ऐसे अद्भुत गाने देने के लिए धन्यवाद, आरआईपी लेजेंड.'
एक यूजर ने लिखा, 'इमरान हाशमी और केके दोनों हमेशा से जादू बिखरेने वाले रहे. सच में सभी गाने ब्लॉकबस्टर थे. उनके निधन से उबर नहीं सकता.'
एक अन्य यूजर ने लिखा,'बचपन के दिनों में, मैं सोचता था कि मुझे लगता है कि यह इमरान हाशमी है जो नाचते हुए गा रहा है. लेकिन वो लेजेंड (केके) थे.'
ये भी देखें : KK Passes Away : कोलकाता पहुंचा KK का परिवार, आज होगा सिंगर का पोस्टमार्टम