KK Passes Away : बॉलीवुड के मशहूर गायक केके (KK) के निधन से देश भर में शोक की लहर है. कोलकाता के एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान केके की तबीयत खराब हुई और उन्हें वहां से तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में ही केके ने दम तोड़ दिया. कहा जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से केके की मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा.
गायक का परिवार अब कोलकाता पहुंच चुका है
रिपोर्ट के मुताबिक, केके का परिवार कोलकाता पहुंच गया है. केके के पार्थिव शरीर को कोलकाता के सीएमआरआई ( CMRI ) अस्पताल में रखा गया है. यहां से उनके पार्थिव शरीर को एसएसकेएम अस्पताल लाया जाएगा.
शव के पहचान की प्रक्रिया और परिवार की सहमति के बाद केके के शव का पोस्टमॉर्टम कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में किया जाएगा. उनका परिवार उनके पार्थिव शरीर को वापस मुंबई ले जाएगा. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं
केके ने 1999 में अपना पहला एल्बम 'पल' जारी किया. गायक-संगीतकार को 1999 की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के 'तड़प तड़प' और 2005 मे आए 'दस बहाने' जैसे हिट गाने देने के लिए जाना जाता है.
ये भी देखें : Singer KK Dies: ऐसी है सिंगर KK की बेमिसाल कहानी! 9 भाषाओं में गाए फिल्मी गीत